काशी विश्वनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री योगी ने किया दर्शन पूजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार देर शाम काशी पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले बाबा काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया फिर श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ के चरणों में शीश नवाया. यह सावन माह में मुख्यमंत्री का तीसरा दौरा रहा जब उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी दी. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के सुख शांति और समृद्धि की कामना की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बार-बार बाबा विश्वनाथ के दरबार में पहुंचना न सिर्फ श्रद्धा का प्रतीक है बल्कि वाराणसी के विकास में उनकी विशेष दिलचस्पी को भी दर्शाता है. सावन माह में बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने लाखों श्रद्धालु काशी पहुंचते हैं ऐसे में मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रधानमंत्री की अगवानी के साथ साथ धार्मिक आस्था और प्रशासनिक सतर्कता दोनों का प्रतीक बन रहा है.
