Facebook Twitter Instagram youtube youtube

बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने कैसे बनवा लिए दो दो आधार कार्ड !

 बांग्लादेशी एक्ट्रेस ने कैसे बनवा लिए दो दो आधार कार्ड !
Spread the love

कोलकाता :कोलकाता के जादवपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। पुलिस ने 28 वर्षीय बांग्लादेशी अभिनेत्री शांता पॉल को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर वह कई सालों से अपनी पहचान छिपाकर भारत में रह रही थीं। उनके पास से फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी, और कई बांग्लादेशी दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार, शांता पॉल बांग्लादेश में कई मॉडलिंग प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं। पुलिस ने बताया कि उसने उनके घर की तलाशी ली तो बांग्लादेशी सेकंड्री एग्जामिनेशन का एडमिट कार्ड, एयरलाइन आईडी, और दो आधार कार्ड भी मिले हैं।

इनमें से एक का पता कोलकाता का है और दूसरे का बर्धमान का। जांच में पता चला कि बर्धमान वाला आधार कार्ड 2020 में जारी हुआ था। शांता पॉल ने हाल ही में थाकुरपुकुर पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उनका पता अलग-अलग दर्ज था। वह अक्सर अपना पता बदलती रहती थीं। उनके ऐप बेस्ड कैब बिजनेस के कारण संदिग्ध गतिविधियों पर संदेह हुआ है। पुलिस ने बताया कि उनके पास भारतीय पहचान पत्रों के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं हैं, जिससे शक है कि कोई बड़ा रैकेट चल रहा हो। पुलिस ने UIDAI, चुनाव आयोग और खाद्य विभाग से भी जांच शुरू कर दी है। शांता पॉल का मूल बांग्लादेश के बारीसाल से है, और उनके पति आंध्र प्रदेश में रहते हैं। वह 2019 में मिस एशिया ग्लोबल का हिस्सा भी रह चुकी हैं और बंगाली व तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *