Facebook Twitter Instagram youtube youtube

IND vs ENG: ओवल के पिच क्यूरेटर से भिड़े कोच गौतम गंभीर, अंगुली दिखाकर जाने को कहा

 IND vs ENG: ओवल के पिच क्यूरेटर से भिड़े कोच गौतम गंभीर, अंगुली दिखाकर जाने को कहा
Spread the love

द ओवल। भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मंगलवार को ओवल के पिच क्यूरेटर से बहस हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, अब तक मामले की वजह सामने नहीं आई है।

बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से द ओवल में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ सीरीज का समापन 2-2 की बराबरी के साथ करना चाहेगी। फिलहाल, मेहमान टीम मौजूदा सीरीज में 1-2 से आगे चल रही है।

गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच हुई बहस

समाचार एजेंसी पीटीआई की तरफ से जारी किए गए वीडियो में भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच बहस होती दिख रही है। इस दौरान गंभीर पिच क्यूरेटर को हाथ से जाने का इशारा करते हैं। वीडियो में सितांशु कोटक को बीच बचाव करते देखा जा सकता है। हालांकि, इस विवाद की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है।

आदर्श प्लेइंग 11 की तलाश में भारत

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला रोमांचक होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम को आदर्श प्लेइंग 11 की तलाश है। भारतीय टीम प्रबंधन गेंदबाजी संयोजन में परिवर्तन कर सकता है। बल्लेबाजी में आठवें क्रम तक गहराई देने के लिए एक विशुद्ध गेंदबाज को बाहर बिठाने के निर्णय पर सवाल उठ रहे हैं।

माना जा रहा है कि अंतिम मुकाबले में शार्दुल ठाकुर को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है। वहीं, अंशुल कंबोज अपने डेब्यू टेस्ट में निष्प्रभावी रहे। ऐसे में उनकी जगह फिटनेस हासिल कर चुके आकाशदीप या प्रसिद्ध कृष्णा को लिया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आकाश दीप/जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह/मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अंशुल कंबोज।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *