आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ? अखिलेश यादव ने ऑपरेशन महादेव पर उठाए सवाल

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में सरकार और विपक्ष के बीच जोरदार चर्चा चल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष को करारा जवाब दिया। चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा। उन्होंने सवाल उठाया कि ऑपरेशन महादेव कल ही क्यों हुआ।
अगर डेलिगेशन भेजना ही था तो राजनीतिक दल तय करते हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि पहलगाम में किसी दल ने आपके साथ किसी तरह की राजनीतिक बात नहीं की लेकिन राजनीतिक लाभ आपने कांग्रेस से उठाने की कोशिश की, हमसे भी की। अगर डेलिगेशन भेजना ही था तो राजनीतिक दल तय करते हैं, आप नहीं करते हैं, राजनीति तो वो लोग कर रहे हैं जो चुनावी भाषण में कह रहे थे कि हम 6 महीने में पीओके ले लेंगे। हम युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन सीमा पर शांति रहे।
आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?
अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि सेना ने बहुत बहादुरी का जो परिचय दिया उसका मैं सलाम करता हूं, अभी जो आतंकवादी मारे गए हैं हम सब पक्ष में हैं लेकिन हर जगह राजनीतिक लाभ आखिर कौन उठा रहा है, आज महादेव ऑपरेशन पर मैं धन्यवाद क्यों नहीं दे रहा हूं, जिस समय समर्थन की बात आई पूरे देश के जितने भी राजनीतिक दल आपके साथ थे, आखिरकार एनकाउंटर कल ही क्यों हुआ?
डिफेंस सेक्टर में कितना निवेश आया
अखिलेश यादव ने कहा कि तकनीक ट्रांसफर के लिए हमें बरसों इंतजार करना पड़ता है, रक्षा खरीद आखिर क्यों नहीं होता है, सरकार समय समय पर डिफेंस एक्सपो के नाम पर दुनिया से कहती है कि हमारे यहां इंवेस्टमेंट करें। कितना डिफेंस सेक्टर में निवेश आया है, आत्मनिर्भर की बात हो तो हमारे देश की अपनी रक्षा करने के लिए हमारे अपने लोग क्यों नहीं तैयार हो रहे हैं।
अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि अगर हमें पाकिस्तान से खतरा है तो चीन राक्षस है। वो हमारी जमीन और हमारी बाजार दोनों छीन लेगा। मैं अंत में कुछ बात खत्म करने से पहले मुझे याद है जब पिछली बार चीन से सवाल खड़ा हुआ था, तो ये सरकार ने पता नहीं कैसा फैसला लेती है।
विदेश मंत्री कह रहे थे कि हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा बन रहा है, हम पुल अच्छे बना रहे हैं, क्या ये सच्चाई है कि सीमा पर चीन जो इंफ्रा बना रहा है उससे अच्छा हमारा बन रहा है। हम सेना को जितना मजबूत करेंगे उतनी ही हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा मजबूत होगी, जीडीपी की तीन फीसदी बजट डिफेंस का होना चाहिए, हमारी रिसर्च एंड डिवेलपमेंट लगातार चलता रहे।
हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक
अखिलेश यादव ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कहा कि केंद्र सरकार को टारगेट किया। उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि विपक्ष के लोगों को बधाई मिल रही है। सत्ता पक्ष के लोगों को कोई बधाई नहीं दे रहा है। मैं दुनिया को मनाने में लगा हूं, मेरा घर मुझसे रूठा जा रहा है। ये लाइनें बीजेपी के लिए कह रहा हूं।
उन्होंने कहा कि हमारी फौज दुनिया की सबसे साहसी फौज में से एक है। सेना के शौर्य पर हमें गर्व है। पहलगाम हमले पर सवाल उठाते हुए सपा मुखिया ने कहा कि सरकार को यह जरूर बताना चाहिए कि वह क्या-क्या कदम उठा रही है, जिससे ऐसी घटना दोबारा नहीं हो।
सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा?
लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, ‘सबसे बड़ा सवाल यह है कि सुरक्षा चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? पुलवामा में भी इंटेलिजेंस फेल्योर की बात आई थी, जिम्मेदारी किसकी है ये किसी को नहीं पता।
खुफिया तंत्र क्यों नाकाम हो रहा। जो सरकार दावा करती है कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद कोई आतंकवादी घटना नहीं होगी, फिर पहलगाम की घटना कैसे हुई।
अखिलेश यादव ने कहा कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी। लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त (डोनाल्ड ट्रंप) से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा।
एक बार तो ऐसे लगा कि पीओके हमारा हो जाएगा
समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर गर्व हैं। हमारी फौज ने पाकिस्तान में घुसकर उनके आर्मी एयरबेस को तबाह किया। उन्होंने न्यूज चैनलों पर तंज कसते हुए कहा कि एक बार तो ऐसे लगा कि पीओके हमारा हो जाएगा।
कुछ लोग तो पीओके में कब्जे की बात कर रहे थे। सरकार आखिर क्यों पीछे हट गई। आखिर क्या वजह रही कि अचानक से सीजफायर का ऐलान कर दिया। अखिलेश ने अमेरिका का नाम लिए बगैर कहा कि सरकार ने अपने मित्र से कहा कि आप ही सीजफायर का ऐलान कर दीजिए।
