डिंपल यादव विवाद पर भाजपा MLC ने लगवाया ‘धिक्कार है अखिलेश जी’ का पोस्टर, पूछे तीखे सवाल

लखनऊ। उप्र की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और भाजपा के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। यह विवाद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद अखिलेश यादव की चुप्पी को लेकर है।
भाजपा एमएलसी सुभाष यदुवंश ने लखनऊ के अटल चौक पर एक होर्डिंग लगवाई है, जिसमें लिखा है- “पत्नी के अपमान पर चुप रहने वाले प्रदेश की बहन-बेटियों की सुरक्षा क्या करेंगे?” और “धिक्कार है अखिलेश जी”।
मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से ही यह मुद्दा गरमाया हुआ है। अखिलेश यादव की इस मुद्दे पर चुप्पी को लेकर भाजपा उन्हें घेर रही है और सवाल उठा रही है कि क्या वह वोट बैंक की राजनीति के लिए चुप हैं।
यह पोस्टर वॉर लखनऊ में सियासी तनाव बढ़ा रहा है और दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।इस होर्डिंग में मौलाना साजिद रशीदी की तस्वीर भी लगी है।
इससे पहले कल संसद में NDA सांसदों ने इस मुद्दे पर प्रदर्शन किया था, वहीं भाजपा महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की चुप्पी वोटबैंक की वजह से है।
उन्होंने कहा कि मुस्लिम धार्मिक नेताओं ने डिंपल यादव को ‘राजनीतिक हिंदू महिला’ कहकर उनके पहनावे पर टिप्पणी की, जो महिला गरिमा और भारतीय संस्कृति पर हमला है। भाजपा का कहना है कि इस मामले में अखिलेश का मौन शर्मनाक है।
