Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पुरुषों से अलग होते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण, हल्के में न लें ये 8 संकेत

 पुरुषों से अलग होते हैं महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण, हल्के में न लें ये 8 संकेत
Spread the love

नई दिल्ली। हार्ट अटैक के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधान रहना बेहद जरूरी है। इसके लक्षणों के बारे में सही जानकारी होने पर वक्त पर मेडिकल हेल्प लेकर जान बचाई जा सकती है लेकिन अक्सर लोगों को ये नहीं पता होता कि महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग होते हैं।

हार्ट अटैक के लक्षण महिलाओं में अलग होने के कारण कई बार सही समय पर इसकी पहचान नहीं हो पाती। यही कारण है कि महिलाओं को हार्ट अटैक के लक्षणों के बारे में जागरूक होना चाहिए, ताकि समय रहते इलाज किया जा सके। आइए जानें महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण कैसे होते हैं।

महिलाओं में हार्ट अटैक के अहम लक्षण

सीने में दर्द या बेचैनी- हालांकि, पुरुषों में हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण सीने में तेज दर्द होता है, महिलाओं में यह दर्द हल्का या ठीक से पता न चलने वाला हो सकता है। कुछ महिलाओं को सीने में दबाव, जकड़न या जलन महसूस होती है, जिसे अक्सर गैस या अपच समझ लिया जाता है।

गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ में दर्द- महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान सीने के बजाय गर्दन, जबड़े, कंधे या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द हो सकता है। यह दर्द धीरे-धीरे बढ़ सकता है या अचानक तेज हो सकता है।

सांस लेने में तकलीफ- बिना किसी साफ कारण के सांस फूलना या सांस लेने में कठिनाई होना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है। यह लक्षण आराम करते समय या हल्की एक्टिविटी के दौरान भी हो सकता है।

एक या दोनों बाजुओं में दर्द- पुरुषों की तरह महिलाओं को भी हार्ट अटैक के दौरान बाएं हाथ में दर्द हो सकता है, लेकिन कई बार दाहिने हाथ या दोनों हाथों में भी दर्द महसूस होता है।

मतली, उल्टी या अपच- महिलाओं में हार्ट अटैक के दौरान पेट से जुड़ी समस्याएं जैसे मतली, उल्टी, सीने में जलन या अपच हो सकती हैं। इन्हें अक्सर सामान्य पेट की समस्या समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है।

पसीना आना- बिना किसी शारीरिक गतिविधि या गर्मी के अचानक ठंडा पसीना आना हार्ट अटैक का संकेत हो सकता है।

चक्कर आना या सिर घूमना- अचानक चक्कर आना, कमजोरी महसूस होना या बेहोशी जैसा अनुभव होना भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है।

असामान्य थकान- कई महिलाएं हार्ट अटैक से पहले असामान्य रूप से थकान महसूस करती हैं, जो कई दिनों या हफ्तों तक बनी रह सकती है। यह थकान इतनी गंभीर हो सकती है कि सामान्य काम करने में भी दिक्कत हो।

हार्ट अटैक के लक्षण दिखने पर क्या करें?

  • तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या एम्बुलेंस बुलाएं।
  • एस्पिरिन की गोली चबा सकते हैं (डॉक्टर की सलाह पर)।
  • शांत रहें और भारी गतिविधि न करें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *