Facebook Twitter Instagram youtube youtube

रानी कपूर नहीं है शेयरहोल्डर, सोना कॉमस्टार ने संजय कपूर की पत्नी को बनाया डायरेक्टर

 रानी कपूर नहीं है शेयरहोल्डर, सोना कॉमस्टार ने संजय कपूर की पत्नी को बनाया डायरेक्टर
Spread the love

नई दिल्ली। गाड़ियों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स लिमिटेड के शेयरधारकों ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने दिवंगत चेयरमैन संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव कपूर को कंपनी का नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्हें 23 जून से नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के तौर पर एडिशनल डायरेक्टर बनाया गया था। कंपनी की 25 जुलाई को हुई सालाना आम बैठक (AGM) में उनकी नियुक्ति को बहुमत से पास कर दिया गया।

12 जून को हो गया था संजय कपूर का निधन

सोना कॉमस्टार के चेयरमैन रहे संजय कपूर का 12 जून को लंदन में पोलो खेलते समय निधन हो गया था। वह 53 साल के थे। उनके निधन के बाद कंपनी के बोर्ड ने 23 जून को जेफरी मार्क ओवरली को चेयरमैन नियुक्त किया। AGM से पहले कंपनी को संजय कपूर की मां और पूर्व चेयरपर्सन रानी कपूर से आपत्तियां मिलीं थीं।

24 जुलाई को बोर्ड को लिखे एक पत्र में रानी ने आरोप लगाया कि परिवार के शोक के समय में बोर्ड ने जल्दबाजी दिखाई। उन्होंने इस बैठक को टालने का आग्रह किया था। रानी कपूर ने अपने पत्र में लिखा कि जब परिवार पिछले महीने संजय की मौत का शोक मना रहा था, तो कुछ लोगों ने इसे कंपनी का नियंत्रण हासिल करने और परिवार की विरासत को हड़पने के एक अच्छे अवसर के रूप में चुना।

वहीं, सोना कॉमस्टार का कहना है कि रानी कंपनी की शेयरधारक नहीं हैं। कानून के मुताबिक AGM तय समय पर ही हुई थी। सभी नियम और कानूनों का पालन किया गया है।

कोर्ट में जा सकता है मामला

सोना कॉमस्टार सोना ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी है जिसकी मार्केट वैल्यू 29,186 करोड़ रुपये है। इस कंपनी में प्रमोटर्स की Aureus Investment Private Limited के जरिए 28.02 फीसदी हिस्सेदारी है। जानकारों का कहना है कि परिवार में विवाद के कारण कंपनी पर कंट्रोल करने की लड़ाई कोर्ट में जा सकती है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *