” अफगानिस्तान में 6.3 तीव्रता का भूकंप , 150 से अधिक घायल “
अफगानिस्तान एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से कांप उठा है। सोमवार तड़के देश के उत्तरी हिंदूकुश क्षेत्र में 6.3 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया , जिससे अफगानिस्तान के कई इलाकों में अफरा – तफरी मच गई। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है और 150 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार , भूकंप का केंद्र खुल्म शहर से 22 किलोमीटर पश्चिम – दक्षिण – पश्चिम में था और इसकी गहराई 28 किलोमीटर मापी गई। यह झटका स्थानीय समयानुसार रात 12:59 पर महसूस किया गया।
भारतीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, पांच घंटे के भीतर अफगानिस्तान में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका 3 नवंबर 2025 को सुबह 1:59 पर (IST) महसूस हुआ , जिसका केंद्र 36.51° उत्तर अक्षांश और 67.50° पूर्व देशांतर पर था और गहराई 23 किलोमीटर रही। दूसरा झटका रविवार शाम 8:40 बजे (2 नवंबर 2025) दर्ज किया गया जिसकी तीव्रता 3.9 थी।
USGS के अनुसार जब यह झटका आया तब अधिकतर लोग नींद में थे। अचानक धरती हिलने से लोग घरों से बाहर निकल आए। मजार – ए – शरीफ की निवासी रहीमा , जो एक पूर्व शिक्षिका हैं , ने बताया कि उन्होंने “ पहले कभी इतना शक्तिशाली भूकंप महसूस नहीं किया था। ” कई घरों की दीवारों में दरारें , खिड़कियों के टूटने और प्लास्टर झड़ने की खबरें सामने आई हैं।
अफगानिस्तान के साथ – साथ पाकिस्तान , ताजिकिस्तान , उज्बेकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान में भी झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने बताया कि वहां 3.8 से 4.7 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए। राजधानी काबुल समेत उत्तरी अफगानिस्तान के कई शहरों में तेज कंपन महसूस हुआ।
भूकंप और अफगानिस्तान का रिश्ता पुराना रहा है।
. 31 अगस्त 2025: पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से अधिक लोगों की मौत हुई थी।
. 7 अक्टूबर 2023: 6.3 तीव्रता के भूकंप में 4,000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।
. 22 अक्टूबर 2025: हिंदूकुश क्षेत्र में 5.1 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे।
भूकंप के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें साझा की हैं जिनमें घबराए लोग सड़कों पर दौड़ते , बच्चे चिल्लाते हुए घरों से बाहर निकलते और घरों में दरारें पड़ती दिखाई दे रही हैं।



