ममता कुलकर्णी ने दी सफाई : ‘ दाऊद इब्राहिम आतंकवादी नहीं ’ वाले बयान का असली मतलब बताया
गोरखपुर : एक्ट्रेस से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी के दाऊद इब्राहिम पर दिए गए विवादित बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। मंगलवार को गोरखपुर के पीपीगंज में एक कार्यक्रम के दौरान उनसे पूछे गए सवाल पर दिये गए अपने कथित आरोपों पर ममता ने अब स्पष्ट सफाई दी है।
कार्यक्रम में जब दाऊद इब्राहिम को लेकर उनसे सवाल किया गया तो ममता कुलकर्णी ने कहा कि
“ मेरा दाऊद से दूर – दूर तक कोई लेना-देना नहीं था। किसी एक का नाम जरूर था , लेकिन आप देखोगे उसने कोई बम ब्लास्ट या एंटी नेशनल चीज़ नहीं की थी । दाऊद को मैं अपने जीवन में कभी नहीं मिली। ”
उनके इस कथन को कई लोगों ने यह समझा कि वह दाऊद को आतंकवादी नहीं मानतीं , जिससे सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रियाएँ आईं।
विवाद बढ़ने के बाद ममता कुलकर्णी ने पत्रकारों को बताया कि उनका बयान गलत तरीके से समझा गया। उन्होंने कहा कि उन्हें वाक्य ठीक तरह से सुनना चाहिए और लोगों को विवेक से निर्णय लेना चाहिए। ममता ने साफ कहा :
“ उनका नाम कभी दाऊद से नहीं जुड़ा , कुछ समय के लिए विक्की गोस्वामी से जुड़ा , लेकिन उसका नाम कभी देश-विरोधी गतिविधियों में नहीं आया। ”
उनका इशारा खबरों में अक्सर जुड़े रहे विक्की गोस्वामी की ओर माना जा रहा है – ममता ने बताया कि वे जिस संदर्भ में बात कर रही थीं , वह किसी दूसरे व्यक्ति के बारे में था , न कि दाऊद इब्राहिम के समर्थन में।
ममता कुलकर्णी गोरखपुर के पीपीगंज स्थित कार्यक्रम में महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी ( पहले ममता किन्नर अखाड़े से जुड़ी ) के साथ शामिल थीं । 1990 के दशक की अभिनेत्री ममता अब संन्यास ग्रहण कर धर्म – आचरण की राह पर चल रही हैं और सार्वजनिक कार्यक्रमों में साधु – संत व सामाजिक मुद्दों पर भाग लेती हैं।
ममता के बयान के कुछ अंश सोशल प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हुए और कई यूज़र्स ने उन पर सवाल उठाए। बाद में दी गई सफाई ने विवाद के कुछ पहलू शांत किये , पर चर्चा जारी रही कि किसी भी सार्वजनिक वक्तव्य को सटीक संदर्भ के साथ ही साझा किया जाना चाहिए।
ममता कुलकर्णी ने स्पष्ट किया है कि उनका दाऊद इब्राहिम के साथ कोई व्यक्तिगत संबंध नहीं और उनका बयान गलत संदर्भ में लिया गया। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बयान को पूरा सुनें और विवेक से आकलन करें।



