ASEAN Summit 2025: कुआलालंपुर जाएंगे पीएम मोदी
नई दिल्ली , 2 अक्टूबर 2025 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 – 27 अक्टूबर को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित होने वाले 47 वें आसियान शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान उनकी मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने की संभावना है। यदि बैठक होती है तो यह दोनों नेताओं की पहली मुलाकात होगी, जब से अमेरिका ने भारत पर कड़े टैरिफ लगाए हैं।
सितंबर में अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाया था। साथ ही, रूस से तेल खरीदने पर भारत पर अतिरिक्त 25% दंडात्मक शुल्क भी लागू किया गया । ट्रंप प्रशासन का आरोप है कि भारत रूसी तेल खरीदकर अप्रत्यक्ष रूप से यूक्रेन युद्ध में रूस को समर्थन दे रहा है । भारत ने इस कदम की कड़ी आलोचना की, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।
मलेशिया ने राष्ट्रपति ट्रंप को भी सम्मेलन में आमंत्रित किया है। यदि ट्रंप शामिल होते हैं, तो यह टैरिफ विवाद के बाद दोनों नेताओं की पहली आमने-सामने मुलाकात होगी। इससे पहले जून में कनाडा में हुए G7 शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं की भेंट नहीं हो सकी थी।
आसियान सम्मेलन में मोदी और ट्रंप की मुलाकात न सिर्फ द्विपक्षीय संबंधों के लिए अहम मानी जा रही है, बल्कि इससे व्यापार और इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन पर भी असर पड़ सकता है।



