रुधौली के महरादेउरा में नवरात्र के अवसर पर माँ भगवती का विशाल जागरण आयोजित, विधायक सहित ग्रामीणों ने लिया आशीर्वाद
रुधौली,बस्ती । नवरात्र माह के पावन अवसर पर रुधौली तहसील क्षेत्र की देउरा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव महरादेउरा में माँ भगवती का विशाल जागरण कार्यक्रम बड़े उत्साह और भव्यता के साथ आयोजित किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व सुरेंद्र कुमार यादव (डायरेक्टर सूर्यांश कॉन्ट्रेक्शन) और ग्राम प्रधान उमाकांत वर्मा उर्फ बब्बू ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या समय में माँ दुर्गा की पट्टी मंत्रोच्चार के साथ किया गया। ग्राम प्रधान उमाकांत वर्मा और सुरेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा समिति ने माँ भगवती की प्रतिमा का पूजन और उद्घाटन किया। इस दौरान आयोजक लाल जी प्रजापति ने भी माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में 309 रुधौली विधानसभा के विधायक राजेंद्र प्रसाद चौधरी भी उपस्थित रहे। विधायक ने माता के दरबार में अर्जी लगाकर आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों के साथ इस धार्मिक आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की भव्यता को बढ़ाया।
महारादेउरा गांव और आसपास के क्षेत्रवासी भारी संख्या में जागरण में शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित लोगों में ग्राम पंचायत प्रतिनिधि जीतेन्द्र कुमार पाण्डेय, कोहरा ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि हेमंत कुमार पाण्डेय, युवा समाजसेवी सुरेंद्र कुमार चौधरी उर्फ राजा भैया, तथा विजय कुमार, राम प्रताप, मुकेश कुमार, हरिकेश, अशोक कुमार, रामजनम चौधरी, गयादीन चौधरी, लल्लू चौधरी, अंकित कुमार, सोनू चौधरी, सचिन कुमार, वीरेंद्र चौधरी, बबलू चौधरी, शशिकांत सहित अन्य ग्रामवासी शामिल थे।
महारादेउरा गांव में माँ दुर्गा की प्रतिमा की भक्ति हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से मनाई जा रही है। जागरण में भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चार और माता के दर्शन से ग्रामीणों और उपस्थित व्यक्तियों में आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिला।
इस जागरण का उद्देश्य न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में एकजुटता और सामुदायिक भावना को भी मजबूत करना है। ग्रामीणों ने इस अवसर पर माता दुर्गा से सुख, समृद्धि और समाज में शांति की कामना की।



