Facebook Twitter Instagram youtube youtube

आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद: बरेली में हिंसा, लखनऊ में पोस्टर वार

 आई लव मोहम्मद” पोस्टर विवाद: बरेली में हिंसा, लखनऊ में पोस्टर वार
Spread the love

उत्तर प्रदेश में “आई लव मोहम्मद” के पोस्टर और बैनर को लेकर विवाद तेज हो गया है। शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इस बीच, इस मुद्दे के साथ ही पोस्टर वार भी चल रहा है। पहले, “आई लव महादेव” के पोस्टर लगाए गए थे, अब बीजेपी नेता ने “आई लव योगी आदित्यनाथ” के पोस्टर लगवाए हैं।

लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा के महामंत्री अमित त्रिपाठी ने इन पोस्टरों को लगवाया है। इन पोस्टरों पर “आई लव श्री योगी आदित्यनाथ जी” और “आई लव बुलडोजर” लिखा है। साथ ही, इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अमित त्रिपाठी की तस्वीरें और बुलडोजर की फोटो भी दिखाई दे रही हैं। ये पोस्टर लखनऊ के प्रमुख स्थानों जैसे वीवीआईपी चौराहा, समता मूलक चौराहा और जानकीपुरम में लगाए गए हैं।

अमित त्रिपाठी ने कहा कि उन्हें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से बहुत प्यार है। उनके नेतृत्व में बुलडोजर के जरिये गुंडों और माफियाओं पर कार्रवाई से प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। उनका कहना है कि इन होर्डिंग्स के जरिए वह यह संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने मुख्यमंत्री और उनकी नीतियों पर गर्व करते हैं। योगी राज में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति लागू की जा रही है।

विवाद की शुरुआत 9 सितंबर को हुई थी, जब कानपुर में बारावफात जुलूस के दौरान सड़क पर “आई लव मोहम्मद” लिखा बोर्ड लगाए गए। पुलिस ने इस मामले में नौ नामजद और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *