दिल्ली यौन उत्पीड़न का मामला, 17 छात्राओं ने लगाए बाबा पर गंभीर आरोप
दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट से बड़ा मामला सामने आया है। संस्थान की 17 छात्राओं ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ डॉ. स्वामी पार्थसारथी पर अश्लील हरकतों और यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।
संस्थान के प्रशासक पी.ए. मुरली ने इस मामले की शिकायत वसंत कुंज नॉर्थ थाने में दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, आरोपी ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) की स्कॉलरशिप पर पढ़ रही पीजीडीएम छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया।
पुलिस ने 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए, जिनमें से 17 ने स्पष्ट रूप से बताया कि आरोपी उन्हें अश्लील व्हाट्सऐप मैसेज भेजता था, अभद्र भाषा का प्रयोग करता था और अवांछित शारीरिक संपर्क बनाने की कोशिश करता था। पीड़िताओं का आरोप है कि संस्थान की कुछ महिला फैकल्टी और कर्मचारी भी आरोपी का समर्थन करते थे और छात्राओं पर दबाव डालते थे।
जांच के दौरान पुलिस ने संस्थान से सीसीटीवी फुटेज जब्त की और आरोपी के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी बीच, आरोपी की एक वोल्वो कार भी जब्त की गई जिस पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी थी। इस कार को लेकर 25 अगस्त 2025 को अलग मामला दर्ज किया गया।
फिलहाल आरोपी फरार है और उसकी आखिरी लोकेशन आगरा के पास पाई गई थी। पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही है।
घटना सामने आने के बाद श्री शारदा संस्थान और शृंगेरी मठ प्रशासन ने आरोपी को सभी पदों से हटा दिया है और उससे सारे संबंध खत्म कर लिए हैं। शारदा पीठम ने आरोपी की गतिविधियों को “अवैध, अनुचित और संस्थान के खिलाफ” करार दिया है।



