लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का परिवार से मनमुटाव
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्या का परिवार से मनमुटाव साफ दिखाई दे रहा है। गुरुवार को छोटे भाई और पार्टी के ‘युवराज’ तेजस्वी प्रसाद यादव की यात्रा बस में उनके सलाहकार संजय यादव के बैठने को लेकर विवाद हुआ, जिससे परिवार में खटास बढ़ गई है।
रविवार को, रोहिणी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती और बाकी पार्टी नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। पहले वह सौ से ऊपर लोगों को फॉलो करती थीं, लेकिन अब उनके फॉलोअर्स की संख्या घटकर केवल तीन रह गई है। वह अब सिर्फ अपने पति समरेश सिंह, राहत इंदौरी के नाम से चल रहे हैंडल और सिंगापुर के अखबार ‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ को ही फॉलो कर रही हैं।
रोहिणी वह बेटी हैं, जिनसे मिली एक किडनी के कारण लालू यादव अभी जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने सारण (छपरा) से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी से मामूली अंतर से हार गए। रोहिणी अभी सिंगापुर में अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। खबरें थीं कि वह विधानसभा चुनाव लड़ने का सोच रही थीं, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया है कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा है कि उनके लिए सबसे जरूरी है आत्मसम्मान।
लालू यादव के परिवार में लंबे समय से संजय यादव को लेकर असंतोष है। तेजस्वी के करीब रहने वाले संजय यादव की वजह से बाकी परिवार के सदस्यों की पार्टी में पकड़ कमजोर हो गई है। चाहे वह मीसा भारती हों या तेज प्रताप यादव, संजय ने ऐसी व्यवस्था बना दी है कि लालू की पार्टी और परिवार का प्रभाव कम हो रहा है। तेज प्रताप यादव ने अनुष्का यादव से अफेयर के कारण पार्टी और परिवार से बाहर कर दिए गए।
सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने भी हालात को समझ लिया है और माना है कि अब वह दिल्ली में ही हैं। सूत्रों का कहना है कि रोहिणी को दिल्ली में कोई रुचि नहीं है, और वह किसी भी सदन में जाने की इच्छा नहीं रखतीं। हालांकि, अगर भविष्य में कोई कार्रवाई हुई तो यह व्यवस्था डराने वाली हो सकती है।



