कोच्चि में सीमा शुल्क विभाग ने 2 करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा जब्त किया
केरल के कोच्चि में सीमा शुल्क अधिकारियों ने गुरुवार को एक व्यक्ति के पास से लगभग 2 करोड़ रुपये मूल्य का हाइब्रिड गांजा बरामद किया है। आरोपी जकारिया टाइटस को तब गिरफ्तार किया गया जब वह कूरियर सेवा के ऑफिस से पार्सल ले रहा था। यह पार्सल थाईलैंड से आया था और इसमें 2 किलोग्राम गांजा था, जिसे उसकी गाड़ी में छुपाया गया था।
गांजे को खास तकनीकों से उगाए गए विभिन्न प्रजातियों को मिलाकर हाइब्रिड रूप में तैयार किया जाता है, ताकि इसका नशा और प्रभाव ज्यादा हो। यह महंगा और खतरनाक गांजा अब नशा तस्करों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। सीमा शुल्क विभाग का मानना है कि टाइटस कोच्चि में सक्रिय मादक पदार्थ तस्कर हो सकता है। उसकी गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और उसकी गतिविधियों की जांच जारी है।
अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से कोच्चि में थाईलैंड से आयात हुए गांजे की जब्ती में बढ़ोतरी हुई है। टाइटस को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा।
वहीं, यूपी के कौशांबी जिले में भी पुलिस ने तस्करी के लिए ले जाई जा रही 105 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। इस कार्रवाई में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, कौशांबी के कोखराज थाने की टीम ने गश्त के दौरान एक लग्जरी कार को संदिग्ध पाया। जब जांच की गई, तो कार से बड़े-बड़े झोलों में भरे 105 किलोग्राम गांजा मिले, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।



