रुधौली तहसील क्षेत्र में पड़िया सुरवार मार्ग का बुरा हाल, राहगीरों की बढ़ी मुसीबत
रुधौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पड़िया सुरवार मार्ग का स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। यह मार्ग खतरे से खाली नहीं है और यहाँ राहगीरों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग (PWD) की लापरवाही स्पष्ट तौर पर देखी जा सकती है, क्योंकि सड़क की स्थिति और देखभाल में अनदेखी जारी है।
पड़िया से सुरवार तक जाने वाली सड़क पर बाघाडीहा गांव के समीप घनी झाड़ियों की वजह से दृश्यता बाधित हो रही है। सड़क पर मोड़ होने के कारण सामने से आ रहे वाहनों को देखना मुश्किल हो जाता है, जिससे दुर्घटना की संभावना बढ़ गई है।
खासतौर पर घनी झाड़ियों के कारण सड़क पर आने-जाने वाले लोग दृष्टि से ओझल हो सकते हैं, जो गंभीर हादसों का कारण बन सकता है।विनय कुमार पांडेय, सतीश पांडेय, कन्हैया लाल चौधरी, प्रेम मिश्रा, गुरु प्रसाद विश्कर्मा, प्रदीप कुमार गौतम, नीरज तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, नेबू लाल, रजनीश प्रताप सिंह आदि ने बताया कि यह मार्ग यात्रा के लिए अत्यंत भयावह और असुरक्षित हो गया है। उन्होंने कहा कि यदि सड़क के किनारे घनी झाड़ियों की सफाई कराई जाए तो दुर्घटना के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।



