राहुल ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया बोले चिराग पासवान
बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ‘बिहार अधिकार यात्रा’ पर हैं, जो उन विधानसभाओं में जा रही है जहां पिछली यात्रा नहीं हो पाई थी। इस बीच, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी की यात्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस से उन्हें सम्मान नहीं मिला और यह युवाओं को नौकरी देने का वादा झूठा है। उन्होंने राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने की बात भी याद दिलाई।
चिराग पासवान ने पटना हाईकोर्ट के उस फैसले का भी स्वागत किया, जिसमें कांग्रेस को सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां से जुड़ा वीडियो तुरंत हटाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना गलत है।
वहीं, जेडीयू नेता उमेश कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी अपनी ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के जरिये जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, और महागठबंधन के अंदर ही असमंजस है। उन्होंने विपक्ष में चल रहे स्वार्थी खेल का जिक्र करते हुए कहा कि गठबंधन में अविश्वास की खाई है, जो जनता का विश्वास जीतने में बाधा बनेगा।
अभी, तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा के तहत जहानाबाद से शुरू होकर वैशाली में समाप्त होगी, जिसमें वह उन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं जहां पिछली यात्रा नहीं हो पाई थी।



