गाजियाबाद एनकाउंटर के बाद धमकी भरा पोस्ट, गैंग ने धर्म की लड़ाई का हवाला दिया
एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने के आरोपी दो बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर किए जाने के बाद रोहित गोदारा गैंग ने धमकी दी है। गाजियाबाद में एनकाउंटर में मारे गए दो बदमाशों की पहचान हरियाणा के अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। ये दोनों पेशेवर शूटर थे और रोहित गोदारा एवं गोल्डी बराड़ के गैंग से जुड़े थे। इन पर एक-एक लाख रुपये का इनाम था।
एनकाउंटर के बाद, आरोपी गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट किया है। उसने लिखा है कि यह एनकाउंटर उनके लिए जीवन की बड़ी क्षति है, लेकिन ये शहीद नहीं हैं, बल्कि धर्म के लिए बलिदान हैं। उसने कहा कि वह ऐसा काम करेगा जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है।
पोस्ट में उसने कहा, “सनातन धर्म का नाम लेकर घूमने वाले लोग रोटी खाने के लिए यह सब कर रहे हैं। ये एनकाउंटर नहीं, बल्कि सनातन की हार है। धर्म के लिए लड़ने वालों को इस देश में मार दिया जाता है।”
उसने बदले की धमकी देते हुए लिखा कि वह अपने शहीद भाइयों के लिए कुछ ऐसा कर सकते हैं जिसकी कोई भी कल्पना नहीं कर सकता है। उसने यह भी कहा कि इसमें कोई भी पैसा या ताकत वाला हो, उसे माफ नहीं किया जाएगा।
पुलिस इस मामले की जांच में लगी हुई है। फेसबुक अकाउंट को पोस्ट के बाद हटा दिया गया है। यह मामला अभी राजनीतिक और सामाजिक माहौल में तनाव बढ़ाने वाला बनता जा रहा है।



