Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अवेज की चीटिंग अफवाहों पर नगमा ने तोड़ी चुप्पी

 अवेज की चीटिंग अफवाहों पर नगमा ने तोड़ी चुप्पी
Spread the love

सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों खूब चर्चा में है। इस शो से दो कंटेस्टेंट्स, नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक, घर से बाहर हो चुकी हैं। घर से बाहर आकर नगमा का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह अवेज दरबार के साथ अपनी शादी का ऐलान कर रही हैं। साथ ही, नगमा ने बिग बॉस के घर में आए अवेज के चीटिंग रूमर्स पर भी चुप्पी तोड़ी है।

नगमा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रही हैं कि वह और अवेज शादी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिसंबर के बाद वे दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। नगमा ने बताया कि बिग बॉस में जाने से पहले ही उन्होंने अवेज के साथ डेटिंग शुरू कर दी थी, और दोनों लगभग 9 साल से एक-दूसरे को जानते हैं। जब वह घर से बाहर निकलीं, तो उन्होंने कहा था कि बाहर जाकर शादी की तैयारी करेंगी और इसी बात के चलते दोनों की शादी की खबरें सामने आई थीं।

वहीं, बिग बॉस 19 के घर में कैप्टेंसी टास्क के दौरान बसीर अली और अवेज दरबार के बीच तनाव देखने को मिला था। बसीर ने अवेज पर नगमा को चीट करने का आरोप लगाया था। पर अब, नगमा ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और कहा कि उन्होंने और अवेज ने पहले ही शादी का फैसला कर लिया था।

लेटेस्ट ‘वीकेंड का वार’ में नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को घर से बेघर कर दिया गया है। इस बार फराह खान ने शो को होस्ट किया, और उन्होंने कंटेस्टेंट्स की खूब क्लास लगाई। इस नॉमिनेशन में अभिषेक बजाज, अशनूर कौर, प्रणित मोरे, बसीर अली और नेहल चुडासमा शामिल हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *