गो-तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुई घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने शोरगुल सुनकर 19 वर्षीय नीट छात्र को पकड़कर गोली मार दी। इस निर्मम हत्या के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने सरकार से तुरंत और सख्त कार्रवाई की मांग की है।
शिशिर चतुर्वेदी का कहना है कि गो-तस्करी का यह संगठित अपराध केवल दिखावटी हाफ एनकाउंटर से नहीं रुक सकता। सरकार को चाहिए कि इन गिरोहों का पूरी ताकत से मुकाबला किया जाए ताकि इनकी जड़ें समाप्त हो सकें।
उन्होंने आरोप लगाया कि ये गिरोह पुलिस को पैसे देकर संरक्षण प्राप्त करते हैं और खुलेआम गोकशी कर रहे हैं। ये नेटवर्क बंगाल से बांग्लादेश तक फैला हुआ है। जब तक इस अवैध कारोबार में शामिल पुलिस और अधिकारियों का समर्थन खत्म नहीं किया जाएगा, तब तक निर्दोष लोग खतरे में रहेंगे।
लखनऊ के बिल्लौज पुरा का उदाहरण देते हुए चतुर्वेदी ने कहा कि वहां भी गोवंश खुलेआम कट रहे हैं, पर जिम्मेदार अधिकारी चुप हैं। उन्होंने कहा कि केवल दिखावे के हाफ एनकाउंटर से काम नहीं चलेगा, बल्कि असली अपराधियों को पकड़ना जरूरी है।
महासभा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि इस घटना को उदाहरण बनाकर पूरे प्रदेश में गिरोहों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उनका मानना है कि गो-तस्करी और गोकशी कोई धार्मिक मामला नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध है, जो समाज और युवाओं के भविष्य दोनों के लिए खतरा है।



