बस्ती : चौकी के पास ही चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात
बस्ती : बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के हनुमानगंज चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार, मुड़ाडीहा उर्फ भोपालपुर निवासी जमील अहमद के घर में चोर रविवार रात करीब 10:30 बजे पीछे के रास्ते से घुस गए। अलमारी तोड़कर उन्होंने झुमकी के 2 सेट, झाला, नथिया, पायल, मंगलसूत्र और मांगटीका सहित करीब 4 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए।
पीड़ित परिवार ने बताया कि शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चोर भाग निकले थे।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि घटना चौकी के बिल्कुल पास हुई, लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।



