तख्तापलट के 3 दिन बाद नेपाल में अंतरिम सरकार , PM बनीं सुशीला कार्की
नेपाल में नई राजनीतिक शुरुआत हो चुकी है। केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद अब नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने शपथ ली है। शुक्रवार शाम को उन्होंने नेपाल की नई अंतरिम सरकार का नेतृत्व संभाला। इस मौके पर नेपाल के राष्ट्रपति ने प्रतिनिधि सभा को भंग कर अगले चुनाव की तारीख भी तय कर दी है, जो 21 मार्च 2026 को होने जा रहे हैं।
सुशीला कार्की पिछले समय में नेपाल की मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के लिए कई शर्तें पूरी करनी पड़ीं, जिनमें संविधान में संशोधन और विभिन्न दलों व युवाओं का समर्थन शामिल है। उन्होंने कहा कि जब तक इन शर्तों पर सहमति नहीं मिलती, वे पद की शपथ नहीं लेंगी। अंत में, सभी शर्तें मान ली गईं और उन्होंने पद ग्रहण किया।
उनकी नियुक्ति में कुछ कानूनी चुनौतियां भी थीं, जैसे संविधान में बदलाव की जरूरत। सुशीला कार्की ने कहा कि वे तब तक पद नहीं लेंगी जब तक कानून विशेषज्ञों से परामर्श नहीं हो जाता। उनके नेतृत्व में अब नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता समाप्त होने की उम्मीद है, खासकर जब से पूर्व प्रधानमंत्री ओली ने हाल ही में इस्तीफा दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “सुशीला कार्की जी को भारत की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। हम नेपाल की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।” इसके साथ ही नेपाल के विदेश मंत्रालय ने भी नई सरकार का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि इससे स्थिरता और विकास को बढ़ावा मिलेगा।



