फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ एक बार फिर चर्चा में
नई दिल्ली: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘अबीर गुलाल’ आज यानी 12 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो गई है। यह फिल्म भारत को छोड़कर विभिन्न देशों में दर्शकों के सामने आ चुकी है, जबकि भारत में इसकी रिलीज को लेकर अभी भी चर्चा जारी है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में भी यह फिल्म इसी साल के अंत तक सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। पहले यह फिल्म मई महीने में ही रिलीज होने वाली थी, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी रिलीज पर रोक लगा दी गई थी।
इंडिया फॉर्म्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अबीर गुलाल’ 26 सितंबर को भारत के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। फिल्म के रिलीज को लेकर भारत में काफी विवाद भी हुआ था। खासतौर पर पहलगाम हमले के बाद, फिल्म में फवाद खान जैसे पाकिस्तानी अभिनेता के शामिल होने को लेकर जनता में नाराजगी और आपत्तियां जताई गई थीं।
फिल्म की रिलीज को लेकर देशभर में सोशल मीडिया और जनता के बीच कई तरह के मत प्रकट हुए हैं। कुछ लोगों का मानना है कि फिल्म का मनोरंजन और कलाकार का अभिनय स्वतंत्र है, जबकि अन्य इस विषय पर आपत्ति जताते हुए इसकी स्क्रीनिंग का विरोध कर रहे हैं।
वहीं, फिल्म के निर्देशक और निर्माताओं का कहना है कि ‘अबीर गुलाल’ एक कला का प्रतीक है और इसे राजनीतिक विवाद से अलग रखकर देखने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि फिल्म का उद्देश्य मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक संदेश देना है।
यह फिल्म दोनों कलाकारों के करियर की एक महत्वपूर्ण कड़ी मानी जा रही है, और दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब देखना यह है कि भारत में इसकी रिलीज को लेकर स्थिति क्या रहती है और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं कैसी होती हैं।



