लखनऊ में एमिटी कैंपस छात्रा ने कार में बैठाकर क्लासमेट को थप्पड़ बरसाय
उत्तर प्रदेश के अमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस का मामला है, जहां बीए एलएलबी द्वितीय वर्ष के छात्र शिखर को कार में जबरन बिठाकर बेरहमी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। घटना 26 अगस्त की है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित छात्र के पिता मुकेश केसरवानी की शिकायत पर चिनहट थाने में पांच छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एफआईआर के अनुसार, 26 अगस्त को शिखर कॉलेज जाने के लिए निकला था। हैनीमैन चौराहा से उसका साथी सौम्य सिंह यादव उसे कार में लेकर एमिटी यूनिवर्सिटी पहुंचा। तभी पार्किंग में पहले से मौजूद जान्हवी मिश्रा, आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला ने जबरन उसकी कार में घुसने का प्रयास किया।
इसके बाद, आरोपियों ने शिखर से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब उसने इसका विरोध किया, तो जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसे 50 से 60 थप्पड़ मारे गए। इस दौरान, आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बना लिया



