पड़ोसन से मिलने गई महिला पर पिटबुल ने किया हमला, सीसीटीवी फुटेज वायरल
यूपी में पिटबुल कुत्तों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हर दिन इन हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ महीनों पहले इन हमलों में लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके बाद भी लोगों का इन कुत्तों को पालने का क्रेज कम नहीं हो रहा है।
हाल ही में झांसी से एक मामला सामने आया है। एक महिला अपनी पड़ोसन से मिलने गई थी। उस समय महिला के घर में पिटबुल कुत्ता था। बातचीत के दौरान ही अचानक से पिटबुल कुत्ता आ गया और महिला पर हमला कर दिया। उसने महिला को बहुत जख्मी कर दिया।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह मामला सीपरी बाजार इलाके का है। चावला नर्सिंग होम के पीछे रहने वाली हेमलता अपनी पड़ोसन रेखा के घर गई थीं। दोनों बाहर बात कर रहे थे कि तभी रेखा का पिटबुल कुत्ता अचानक बाहर आ गया और हेमलता पर हमला कर दिया।
पिटबुल ने उसके हाथ को अपने जबड़ों में पकड़ लिया। रेखा और उसकी बेटी कुत्ते को छुड़ाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं माना। आखिर में, कुत्ते को हटाया गया, लेकिन हेमलता गंभीर रूप से घायल हो गई हैं और उनका इलाज चल रहा है।



