चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत…पीएम मोदी और एमपी के CM पर भड़के राहुल गाँधी
इंदौर के MYH अस्पताल में नवजात शिशुओं को चूहों द्वारा नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। इन दोनों बच्चों की एक-एक कर मौत हो गई है। इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है। राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि इस तरह की घटनाएं बेहद डरावनी और अमानवीय हैं, और सरकार को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा कि जब सरकार नवजात बच्चों की सुरक्षा नहीं कर सकती, तो उसका सरकार में रहने का कोई औचित्य नहीं है। उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी और एमपी के मुख्यमंत्री को शर्म से सिर झुकाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों का स्वास्थ्य का अधिकार छीना है और अब बच्चों को भी खतरा हो रहा है।
इस मामले में अस्पताल के कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। पांच कर्मचारियों, जिनमें 2 स्टाफ नर्स, 2 नर्सिंग इंचार्ज और 1 नर्सिंग सुपरिटेंडेंट शामिल हैं, के खिलाफ कदम उठाए गए हैं। नर्सिंग स्टाफ का कहना है कि यह लापरवाही वरिष्ठ अधिकारियों की थी, लेकिन कार्रवाई निचले स्तर पर की गई है।
डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने बताया कि दूसरे बच्चे की मौत आंतों में विकृति के कारण हुई है। उस बच्ची को गंभीर बीमारी थी, और उसका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है। बच्ची की उंगली में चूहों ने काटा था, लेकिन उसकी उंगली पूरी तरह नहीं कटी थी।



