अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा ,बोले- BJP इस्तीमाली पार्टी है
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शिक्षक दिवस के मौके पर पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र और प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश महान शिक्षाविद् राधाकृष्णन को याद कर रहा है। शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं, पर अभी की सरकार शिक्षा पर बार-बार हमला कर रही है। सरकार लोगों को अनपढ़ बनाने का प्रयास कर रही है। अगर हमारी सरकार बनेगी, तो गरीब, पिछड़े और दलित बच्चों को अच्छी शिक्षा पर खास ध्यान दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा कि भाजपा इस्तेमाल करने वाली पार्टी है, पहले काम लेती है फिर बर्बाद कर देती है।
अखिलेश यादव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) को लेकर चल रहे विवाद पर कहा कि यह लड़ाई हिंदू युवा वाहिनी और भाजपा नेताओं की है। जो लोग कुर्सियों पर बैठे हैं, वे भाजपा के नहीं बल्कि वाहिनी के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का नया नाम है। अखिलेश ने कहा अखिल भारतीय वीडियो ऑफ पिटाई (ABVP) जो है वो दुःख पहुंचा रहा है.दुःख पहुंचा रहा है। राज्य में शिक्षा की हालत खराब है। बी-फार्मा और डी-फार्मा कर रहे छात्र संकट में हैं, क्योंकि उसके संस्थान भाजपा के मित्र चला रहे हैं।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि पंचायत और उपचुनाव में गड़बड़ियां हो रही हैं। उन्होंने कहा कि कुंदरकी उपचुनाव में 77% मतदान दिखाया गया, जबकि 2017 में वहां सिर्फ 42-43% वोटिंग हुई थी। इसे जुगाड़ आयोग बताया।
उन्होंने कहा कि वे जन्माष्टमी से सरकार के दिन गिन रहे हैं। अब सिर्फ 493 दिन बचे हैं। सरकार हर मोर्चे पर फेल हो चुकी है— न शिक्षा बची, न रोज़गार, न लोकतंत्र। जनता अब भाजपा को नहीं बचेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि 2027 में उनकी पार्टी फिर से जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि रोजगार महाकुंभ में सरकार युवाओं को सम्मानजनक नौकरियां देने में असफल रही है। डिलीवरी बॉय की नौकरी को रोजगार बताकर सरकार युवाओं का अपमान कर रही है। जीएसटी घटने के बावजूद महंगाई कम नहीं हुई है। उनका दावा है कि समाजवादी पार्टी का सर्वे पूरा हो चुका है और 2027 में सरकार की वापसी तय है।



