Facebook Twitter Instagram youtube youtube

शरजील इमाम ,उमर खालिद को जमानत न मिलने पर भड़के प्रकाश राज

 शरजील इमाम ,उमर खालिद को जमानत न मिलने पर भड़के प्रकाश राज
Spread the love

दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट ने 2 सितंबर को उमर खालिद, शरजील इमाम और अन्य आठ आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी है। जस्टिस नवीन चावला और जस्टिस शालिंदर कौर की पीठ ने इस निर्णय को सुनाया। इस फैसले के बाद बॉलीवुड अभिनेता प्रकाश राज और उमर खालिद की मां ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

प्रकाश राज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “दयनीय… अन्यायपूर्ण… समझौतापूर्ण… न्याय का मज़ाक। इतिहास इसे कभी माफ़ नहीं करेगा। हमें इस अन्याय के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखनी होगी और उमर खालिद तथा सभी राजनीतिक बंदियों के साथ खड़ा रहना है।”

गौरतलब है कि वर्ष 2020 में दिल्ली में भड़के दंगों के बाद यह मामला सामने आया था। उस दौरान संसद में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) बिल पास किए गए थे, जिनका मुस्लिम समुदाय के लोग विरोध कर रहे थे। इन विरोध प्रदर्शनों में उमर खालिद, शरजील इमाम सहित कई छात्र नेताओं ने हिस्सा लिया था। इन प्रदर्शनों के दौरान ही दिल्ली में दंगे भड़क उठे थे, और इन सभी आरोपियों को इसी मामले में आरोपी माना गया है। ये सभी आरोपी पिछले चार वर्षों से जेल में हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *