अब जेल जाएंगे पवन सिंह ,FIR हो गई दर्ज
वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर एक बड़ा मामला सामने आया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर कैंट थाना में पवन सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ 1.57 करोड़ रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन आरोपियों ने होटल व्यवसायी को भोजपुरी फिल्म में निवेश के नाम पर करोड़ों रुपये का झांसा दिया।
मामले में आरोपी हैं पवन सिंह, प्रेमशंकर राय, उनकी पत्नी सीमा राय और निर्देशक अरविंद चौबे। इन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 406, 467, 468 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित विशाल सिंह का आरोप है कि उन्होंने मुंबई में पढ़ाई के दौरान प्रेमशंकर राय और उनकी पत्नी से पहचान हुई। आरोप है कि इन दोनों ने फिल्म बनाने के नाम पर करीब 1.57 करोड़ रुपये निवेश करवाए और विश्वास दिलाया कि खर्च की गई राशि सब्सिडी और मुनाफे के रूप में वापस दिलाई जाएगी। इसके बाद विशाल सिंह ने किश्तों में लगभग 32.60 लाख रुपये ट्रांसफर किए और फिल्म की शूटिंग एवं पोस्ट प्रोडक्शन पर करीब 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए।
हालांकि, न तो रकम वापस मिली और न ही मुनाफे का हिस्सा दिया गया। आरोप है कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर उन्हें निर्माता दिखाया गया, और जब पैसे की मांग की गई तो टालमटोल किया गया। साथ ही, पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी गई। अदालत ने इस मामले में जांच के आदेश देते हुए कैंट थाना को केस दर्ज करने का निर्देश दिया है।
वहीं, पवन सिंह इन दिनों विवादों में फंसे हैं। हाल ही में लखनऊ के एक कार्यक्रम में अंजलि राघव की बिना सहमति उनके कंधे को छूने का मामला सामने आया। अंजलि ने महसूस किया कि वह असहज थीं, लेकिन पवन सिंह ने बाद में माफी मांगी है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उनका कोई ग़लत इरादा नहीं था और यदि उनकी हरकत से किसी को तकलीफ हुई हो तो वे क्षमाप्रार्थी हैं।



