मिर्जापुर बाहुबली नेता को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत
मिर्जापुर के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता बालकुमार पटेल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दरअसल, बसपा शासनकाल में रायबरेली सदर कोतवाली में दर्ज फर्जी पते पर लाइसेंस लेने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उनके विरुद्ध चल रहे ट्रायल पर रोक लगा दी है।
सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी ने बालकुमार पटेल का पक्ष रखा, जिसके चलते उन्हें यह राहत मिली है। इस फैसले के साथ ही पूर्व सांसद को संबंधित मुकदमे के ट्रायल में फिलहाल राहत मिल गई है।
यह फैसला उनके समर्थकों और उनके समर्थक संगठनों के लिए बड़ी उम्मीद की किरण बन गया है। अदालत के इस निर्णय ने राजनीतिक और कानूनी क्षेत्र में हलचल मचा दी है।



