मायरा की मासूमियत देख मुस्कुराए सीएम योगी, बच्चे का सपना डॉक्टर बनना
कानपुर की मायरा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपनी स्कूली शिक्षा का सपना पूरा करने का आग्रह किया। सोमवार को अपनी मां नेहा के साथ मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में पहुंची मायरा ने स्कूल में एडमिशन की गुहार लगाई। मासूमियत भरे अंदाज में मायरा ने कहा, “डॉक्टर बनना चाहती हूं,” तो मुख्यमंत्री योगी ने उसकी बात सुनकर मुस्कुराते हुए पहले उसे चॉकलेट दी और फिर अधिकारियों को तुरंत एडमिशन का निर्देश दिया।
इससे पहले, मुरादाबाद की वाची और गोरखपुर की पंखुड़ी ने भी फीस माफी और एडमिशन की समस्याओं का हल पाया था। मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से प्रेरित मायरा का परिवार भी काफी खुश है।
मुख्यमंत्री ने उससे पूछा कि वह कहां से आई है और किस स्कूल में एडमिशन कराना चाहती है, तो मायरा ने जवाब दिया, “डॉक्टर बनना चाहती हूं।” सीएम योगी ने उसकी मासूमियत पर मुस्कुराते हुए अफसरों को तुरंत कार्रवाई का निर्देश दिया।
मायरा की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने उनकी बात ध्यान से सुनी और एडमिशन का आश्वासन दिया। मायरा का सपना अब जल्द ही पूरा होने वाला है, और उसका परिवार मुख्यमंत्री की सहृदयता से बहुत प्रभावित है।



