ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत रूधौली पुलिस की बड़ी सफलता
रूधौली -रूधौली पुलिस ने एसपी अभिनंदन के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है।रूधौली SHO विजय दुबे की अगुवाई में, पुलिस टीम ने महज 12 घंटे में चोरी हुई TVS SPORT UP51 AR 0581 मॉडल की बाइक को पकड़ लिया है।
पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से बाइक के साथ ही एक नाजायज चाकू भी बरामद हुआ है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान रूपक पाठक उर्फ रमाशंकर, निवासी भानपुर के रूप में हुई है। आरोपी पर पहले से NDPS, गैंगेस्टर, आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में एसआई राघवेंद्र सिंह, एसआई एजाज अहमद, का. अंकित राय और अमित शामिल रहे।पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संदेश गया है। रूधौली पुलिस की सतर्कता और तत्परता से अपराध पर नियंत्रण संभव हो रहा है।



