सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा के गुरेज सेक्टर में मोस्ट वांटेड ‘समंदर चाचा’ को मार गिराया
श्रीनगर : कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ भारतीय सेना का ऑपरेशन लगातार जारी है। उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन में सेना ने मोस्ट वांटेड घुसपैठिया मददगार बागू खान उर्फ समंदर चाचा को मार गिराया।
आतंकियों को करवाता था सीमा पार
समंदर चाचा पिछले करीब 25 सालों से आतंकियों और घुसपैठियों की मदद कर रहा था। 1995 से अब तक वह 100 से ज्यादा घुसपैठ की कोशिशों में शामिल रहा। सुरक्षाबलों की लंबे समय से उस पर नजर थी। सेना और पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो घुसपैठिए मारे गए, जिनमें से एक की पहचान बागू खान के रूप में हुई है।
हिट लिस्ट में था शामिल
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन में मारे गए घुसपैठियों से मिले दस्तावेजों में पुष्टि हुई कि उनमें से एक बागू खान उर्फ समंदर चाचा था। वह मुजफ्फराबाद का रहने वाला था और आतंकियों को सीमा पार करवाने का काम करता था। यही वजह थी कि वह लंबे समय से सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था।
छिपने और बचने में माहिर
समंदर चाचा छिपने और बच निकलने में माहिर था। इसीलिए सेना और पुलिस कई बार कोशिशों के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाए। कश्मीर के इलाकों की पूरी जानकारी होने की वजह से वह आतंकियों के लिए सबसे भरोसेमंद शख्स माना जाता था। उसकी मौत से आतंकी नेटवर्क को बड़ा झटका माना जा रहा है।
गुरेज सेक्टर घुसपैठ का बड़ा रास्ता
गुरेज सेक्टर से सबसे ज्यादा घुसपैठ की घटनाएं होती हैं। इलाके की भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर आतंकी अक्सर सीमा पार करने की कोशिश करते हैं। सबसे ज्यादा घटनाएं सर्दियों में होती हैं, जब भारी बर्फबारी का फायदा उठाकर आतंकी घुसपैठ करते हैं। यही वजह है कि यहां सेना की बड़ी तैनाती रहती है।



