गुना में पंचायत ने महिला से जबरन पति की हत्या कबूल कराई, महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
गुना (मध्यप्रदेश) : गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के बंजारी बर्री गांव में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पूरी पंचायत ने एक महिला को घेरकर उस पर दबाव बनाया और पति की हत्या कबूलनामा करा दिया। इस घटना ने महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
क्या है पूरा मामला?
21 अगस्त को कैलाश बंजारा नाम के व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई थी। पत्नी सम्पो बाई ने परिजनों को बताया कि कैलाश बीमार था और उसी कारण उसकी मौत हुई। परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे, लेकिन शव के गले में फांसी के निशान देखकर सभी चौंक गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन पत्नी ने पोस्टमार्टम का विरोध किया और जल्दी अंतिम संस्कार पर जोर दिया। शक गहराने पर पंचायत बुलाई गई।
पंचायत का दबाव और महिला का कुबूलनामा
गांव की पंचायत ने महिला को सैकड़ों लोगों के सामने पेश होने का आदेश दिया। पंचायत के दबाव और प्रताड़ना के बीच महिला ने कहा –
“हां, मैंने ही अपने पति की हत्या की है।” महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति शराब पीकर मारपीट करता था। उसने बताया कि प्रदीप भार्गव नामक व्यक्ति से दवा मंगवाई थी और उसी दौरान गला दबाकर पति की हत्या कर दी।
पुलिस की जांच में क्या निकला?
ASP मानसिंह ठाकोर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। फिलहाल महिला और प्रदीप भार्गव से पूछताछ की जा रही है।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस मामले ने पंचायत की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं।
- क्या किसी पंचायत को यह अधिकार है कि वह किसी महिला से सार्वजनिक रूप से जबरन कबूलनामा कराए?
- क्या यह महिला के सार्वजनिक उत्पीड़न और शोषण की श्रेणी में नहीं आता?



