BJP प्रवक्ता ने अखिलेश यादव के बिहार दौरे को लेकर उठाए सवाल
BJP प्रवक्ता आनंद दुबे ने बिहार में अखिलेश यादव के वोट अधिकार यात्रा में शामिल होने को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।आनंद दुबे ने कहा, “घर में नहीं दाने, अम्मा चली भुनाने!” उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव बिहार गए हैं, राहुल और तेजस्वी यादव को समर्थन देने के लिए, लेकिन हकीकत यह है कि बिहार में समाजवादी पार्टी का कोई वजूद ही नहीं है।
आनंद दुबे ने कहा कि 2017 से समाजवादी पार्टी कोई प्रदेश अध्यक्ष नहीं ढूंढ पाई है। आधिकारिक तौर पर पार्टी का कोई महासचिव, उपाध्यक्ष या प्रवक्ता पद भी नहीं है।
आनंद दुबे ने कहा कि पार्टी के कोई बैठकें भी नहीं होतीं। इसके बावजूद, अखिलेश यादव वहां समर्थन देने गए हैं, जो सवाल खड़ा करता है कि पार्टी का बिहार में कोई प्रभाव नहीं है।
आनंद दुबे ने कहा कि ये सब बातें दिखाती हैं कि समाजवादी पार्टी का बिहार में कोई आधार नहीं है, और इन यात्राओं का केवल राजनीति दिखावा ही है।



