जानबूझकर काटे जा रहे पिछड़ों के वोट -अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी पर एक बार फिर से तीखा हमला किया है. सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटा जा रहा है. अगर चुनाव आयोग हमें वोटर लिस्ट उस फॉर्म में दे दे जिस फॉर्म में हमें चाहिए तो बहुत सारी बातें साफ हो जाएंगी. अखिलेश यादव ने कहा कि ये लोग जानबूझकर पिछड़ों का वोट काटते हैं और दिखाते ये हैं कि पिछड़ा वोट उन्हें (BJP) मिल रहा है.
लेकिन, सच्चाई ये है कि उनका वोट डिलीट हो रहा है. शाहगंज, छिबरागंज में हम कितने कम वोट से हारे हैं. अगर ये हमें सही वोटर लिस्ट दे दें तो सारी चीजे साफ हो जाएंगी. सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब से बीजेपी की सरकार यूपी में आई है तब से एक भी शिकायत पर अधिकारी को नहीं हटाया गया. इसका मतलब है कि चुनाव आयोग बीजेपी की बात मानता है. हमारा कहना है कि अगर एक ऐसे डीएम पर कार्रवाई हो जाए तो किसी को वोट नहीं कटेगा.



