भाजपा के आने के बाद फर्जी काम बढ़ गए -अखिलेश यादव
लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में 1857 की क्रांति में अहम भूमिका निभाने वाली वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने रानी जी के सम्मान की बात कही और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा, जिसमें ईवीएम, भ्रष्टाचार और सड़क निर्माण जैसे मुद्दे शामिल रहे.इसके अलावा उन्होंने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए, जिसने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. हालिया वोट चोरी और बिहार में SIR मुद्दे उठाए.अखिलेश यादव ने कहा कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी जी का सम्मान सभी को करना चाहिए, खासकर सरकार के लोगों को, क्योंकि संसाधन उनके पास हैं. रानी अवंतीबाई, जो मध्य प्रदेश के रामगढ़ की रानी थीं. उन्होंने 1857 की क्रांति में ब्रिटिश शासकों के खिलाफ वीरता दिखाई थी. उनकी जयंती पर आयोजित इस समारोह में सपा कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया, जो रानी जी की याद में एकजुट हुए.अखिलेश यादव ने BJP पर तीखे हमले बोले और कहा कि BJP की कोई विचारधारा नहीं है, उनकी सिर्फ एक सोच है कि कुर्सी पर बने रहें. वे विपक्ष को दुश्मन मानते हैं और लोगों को शामिल नहीं करते. उन्होंने सड़क निर्माण और एक्सप्रेसवे की हालत पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि BJP ने भ्रष्टाचार किया, जिससे हर सड़क में गड्ढे और टूटे एक्सप्रेसवे दिखाई देते हैं. अखिलेश ने लाल किले पर 15 अगस्त के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि BJP के लोग कुछ भी झूठ बोल सकते हैं, सोचिए लाल किले पर किसकी तारीफ कर रहे थे.



