SIA की श्रीनगर में बड़ी कार्रवाई: नर्स सरला भट्ट मर्डर केस में 8 ठिकानों पर रेड, यासीन मलिक का घर भी शामिल

श्रीनगर : कश्मीर में 33 साल पुराने एक दर्दनाक मामले में फिर से हलचल तेज हो गई है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने मंगलवार को श्रीनगर के 8 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। ये मामला 1990 में कश्मीरी पंडित नर्स सरला भट्ट की हत्या से जुड़ा है।
पहली बार 33 साल बाद बड़ी कार्रवाई
अप्रैल 1990 में हुई इस हत्या की जांच के लिए यह पहली बार है जब SIA ने इतनी व्यापक कार्रवाई की है। उस समय घाटी में कश्मीरी पंडितों पर लगातार हमले हो रहे थे और कई लोगों को जान गंवानी पड़ी थी। हाल ही में उपराज्यपाल प्रशासन ने 90 के दशक की शुरुआत में हुए इन हत्याकांडों को फिर से खोलने का फैसला लिया था।
यासीन मलिक के घर पर भी रेड
छापेमारी जिन जगहों पर हुई, उनमें से एक श्रीनगर के मैसूमा इलाके में JKLF के पूर्व प्रमुख यासीन मलिक का आवास भी शामिल है। बाकी ठिकानों में अधिकतर JKLF के पूर्व कमांडरों के घर बताए जा रहे हैं।
हॉस्टल से अपहरण, अगले दिन मिली लाश
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1990 में सरला भट्ट का अपहरण शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हॉस्टल से किया गया था। अगले दिन उनका शव सौरा इलाके में मिला, जो गोलियों से छलनी था। यह खबर उस समय घाटी के माहौल को और ज्यादा दहला देने वाली थी।
अब SIA कर रही पूरी जांच
शुरुआत में यह मामला निगीन पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में इसे SIA को सौंप दिया गया। मंगलवार की कार्रवाई में JKLF के पूर्व नेता पीर नूरुल हक शाह उर्फ ‘एयर मार्शल’ के घर की भी तलाशी ली गई।