
भारत और न्यूजीलैंड 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल खेलेंगे। दोनों टीमें पहले ग्रुप स्टेज में आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां भारत ने जीत दर्ज की थी। हालांकि, न्यूजीलैंड की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला आसान नहीं होगा। इस बीच सवाल ये उठ रहा है की फाइनल्स के दिन अगर बारिश हुई तो क्या होगा? मौसम रिपोर्ट के मुताबिक बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो रिजर्व डे 10 मार्च रखा गया है। मैच कराने के लिए कम से कम 20-20 ओवर खेले जाने जरूरी हैं। अगर मैच टाई होता है तो सुपर ओवर से फैसला होगा।
ऐसा ही साल 2002 के चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। उस दौरान दोनों दिन मैच नहीं हो पाया था। तब आईसीसी के नियम के अनुसार दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था। बता दें की भारत ने बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई। ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना होगा कि क्या भारत एक बार फिर न्यूजीलैंड को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत पाएगा।