Facebook Twitter Instagram youtube youtube

अफगानिस्तान टीम को लगा Champions Trophy 2025 से पहले बड़ा झटका, मिस्ट्री स्पिनर हुआ बाहर

 अफगानिस्तान टीम को लगा Champions Trophy 2025 से पहले बड़ा झटका, मिस्ट्री स्पिनर हुआ बाहर
Spread the love

[ad_1]

AM Ghazanfar

Image Source : ICC/X
अल्लाह गजनफर

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है जिसमें इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 देशों की टीमों के स्क्वाड का ऐलान काफी पहले ही कर दिया गया था। आईसीसी की तरफ से सभी टीमों को बिना मंजूरी के उन्हें अपनी स्क्वाड में बदलाव के लिए 12 फरवरी तक का समय दिया गया है। इसी बीच भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बाद अब अपनी स्क्वाड में बदलाव करने वाली टीमों में अफगानिस्तान का नाम भी जुड़ गया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12 फरवरी को अपने 18 साल के मिस्ट्री स्पिनर अल्लाह गजनफर जो चोटिल होने की वजह से लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं उनके रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम की घोषणा की है।

अल्लाह गजनफर की जगह पर नांगेयालिया खारोटे को मिली जगह

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 12 फरवरी की सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए अल्लाह गजनफर के रिप्लेसमेंट प्लेयर के नाम का ऐलान किया जिसमें उन्होंने ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल नांगेयालिया खारोटे को मुख्य टीम का हिस्सा बनाने का फैसला किया है। वहीं अफगानिस्तान क्रिकेट की तरफ से अल्लाह गजनफर के बाहर होने के कारण का भी खुलासा किया गया। गजनफर L4 वर्टिब्रा में फ्रैक्चर के कारण बाहर हुए हैं और उन्हें अभी पूरी तरह से फिट होने में कम से कम चार महीने का समय लगेगा। इसके अलावा मुजीब उर रहमान जो पहले से ही अनफिट थे वह पूरी तरह से फिट होने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर पाएंगे।

नांगेयालिया खारोटे का अब तक ऐसा रहा है इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड

20 साल के नांगेयालिया खारोटे को लेकर बात की जाए तो वह एक स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। नांगेयालिया ने अब तक अफगानिस्तान टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 7 वनडे और 6 टी20 मुकाबले खेले हैं। इसमें वनडे में उन्होंने बल्ले से जहां 41 रन बनाए हैं तो वहीं 11 विकेट भी हासिल किए हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में नांगेयालिया खारोटे ने 7 रन बनाने के अलावा 5 विकेट भी हासिल किए हैं। अफगानिस्तान की टीम को आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप-बी में जगह मिली है, जिसमें उसे अपना पहला मुकाबला 21 फरवरी को कराची के नेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलना है।

ये भी पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया का बदल गया Champions Trophy 2025 का स्क्वाड, ये मैच विनर गेंदबाज भी हुआ बाहर

धाकड़ बल्लेबाज ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, 15 साल के लंबे करियर पर लगाया विराम

Latest Cricket News



[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *