Facebook Twitter Instagram youtube youtube

Paris AI Summit: PM मोदी से मिले सुंदर पिचाई, बोले- AI पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा Google

 Paris AI Summit: PM मोदी से मिले सुंदर पिचाई, बोले- AI पर भारत के साथ मिलकर काम करेगा Google
Spread the love

[ad_1]

PM Modi France Visit, PM Modi, Paris AI Action Summit, Sundar Pichai, Google CEO

Image Source : फाइल फोटो
गूगल सीईओ ने पेरिस में पीएम मोदी से की मुलाकात।

Paris AI Action Summit 2025: फ्रांस की राजधानी पेरिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मेगा इवेंट Paris AI Action Summit 2025 आयोजित हुआ। भारत समेत दुनियाभर के तमाम देशों ने इसमें हिस्सा लिया। समिट में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पेरिस पहुंचे। पीएम मोदी ने पेरिस सीईओ फोरम में गूगल के CEO सुंदर पिचाई समेत कई बड़े टेक दिग्गजों से मुलाकात की। 

सुंदर पिचाई के साथ साथ स्केल एआी के फाउंडर और सीईओ एलेक्जेंडर वांग ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की। दोनों ने ही इस चर्चा के दौरान एआई इंडस्ट्री के भविष्य और उसकी योजनाओं के बारे में चर्चा की।

Google CEO ने कही बड़ी बात 

पेरिस एआई एक्शन समिट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है और यह भारत में अविश्वसनीय अवसर लेकर आया है। उन्होंने कहा कि देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन को आगे बढ़ाने के लिए गूगल भारत के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि गूगल और भारत के बीच इस इंडस्ट्री के लिए आपसी सहयोग को लेकर बातचीत हुई। 

सुंदर पिचाई ने पीएम से मुलाकात करने के बाद कहा- कि प्रधानमंत्री से मिलकर बेहद खुशी हुई। हम दोनों ने एआई के भविष्य पर कई मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही हमने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उन मौकों पर भी चर्चा की जो भारत के लिए कई तरह से लाभकारी हो सकते हैं। गूगल सीईओ ने पीएम मोदी से मुलाकात की एक फोटो को अपने ऑफिशियल X अकाउंट से भी शेयर किया है।

आपको बता दें कि एआई एक्शन समिट से पहले पीएम मोदी ने भारत और फ्रांस सीईओ फोरम को संबोधित करते हुए कहा था कि यह मंच सभी देशों को आपसी आर्थिक सहयोग को मजबूत करने और इनोवेशन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें- iPhone 16 Plus की कीमत में बड़ी कटौती, 5 महीने में ही हजारों रुपये सस्ता हो गया लेटेस्ट आईफोन



[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *