Facebook Twitter Instagram youtube youtube

पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद के लोगों को मिलने जा रहा है नया रास्‍ता, निजामुद्दीन से 15 मिनट में पहुंच सकेंगे

 पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद के लोगों को मिलने जा रहा है नया रास्‍ता, निजामुद्दीन से 15 मिनट में पहुंच सकेंगे
Spread the love

[ad_1]

Last Updated:

Delhi Dehradun Expressway News-पूर्वी दिल्‍ली के कई इलाके और गाजियाबाद के लोगों के लिए खुशबरी है,इन्‍हें नया रास्‍ता मिलने जा रहा है. इससे निजामुद्दीन से 15 मिनट में अपने गंतव्‍य तक पहुंचा जा सकेगा.  माह अंत तक…और पढ़ें

पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद के लोगों को मिलने जा रहा है नया रास्‍ता, जानें

इस महीने अंत तक खोलने की है तैयारी.

Delhi Dehradun Expressway Update News: पूर्वी दिल्‍ली के कई इलाके और गाजियाबाद के लोगों को नया रास्‍ता मिलने जा रहा है. इससे निजामुद्दीन से 15 मिनट में अपने गंतव्‍य तक पहुंचा जा सकेगा. यहां जाम की गुंजाइशन नहीं होगी. माह अंत तक इस हाईवे को जनता के लिए खोल दिया जाएगा. एनएचएआई के अधिकारी के अनुसार इसका ट्रायल हो चुका है, जो थोड़ी बहुत सुधार की गुंजाइश थी, उन्‍हें पूरा कर ट्रैफिक चालू कर दिया जाएगा. खास बात यह है कि पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद जाने वाले वाहनों से किसी तरह का टोल नहीं लिया जाएगा.

सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार दिल्ली – देहरादून 212 किमी ग्रीनफील्ड एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू होकर खेकड़ा, शामली, सहारनपुर होकर देहरादून तक बन रहा है. अक्षरधाम से ईपीई क्रॉसिंग (खेकड़ा) तक 31.6 किमी के शुरुआती हिस्से में का काम पूरा हो चुका है. इसका ट्रायल हो चुका है. पहले फेस को खोलने की तैयारी की जा रही है.

इन इलाकों को फायदा

इससे शुरू होने के बाद गीता कालोनी, वजीराबाद, सोनिया विहार, यमुना विहार, शास्‍त्री पार्क, मुस्‍तफाबाद, करावल नगर के अलावा गाजियाबाद के लोनी और शामली, बागपत की ओर जाने वाले को राहत मिलेगी. इन लोगों को अभी जाम में फंसते हुए पुश्‍ता रोड से या फिर सीलमपुर होते हुए जाना पड़ता है.

15 मिनट में पहुंचा जा सकेगा बार्डर

इस हाईवे के शुरू होने के बाद वाहन चालकों को बार्डर तक पहुंचने में केवल 15 मिनट का समय लगेगा. निजामुद्दीन से दिल्‍ली मेरठ एक्‍सप्रेस वे से अक्षरधाम तक आएंगे. इसके बाद दिल्‍ली देहरादून एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे से होते हुए बार्डर और इसके आसपास के इलाकों में आसनी से पहुंचा जा सकता है.

18 किमी. एलेवेटेड है यह एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली-देहरादून 212 किमी. लंबा ग्रीन फील्‍ड कॉरिडोर है. इसमें अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर तक 18 किमी. लंबा एलेवेटेड रोड बना है. 13 किमी. जमीन पर है. 6-लेन के साथ 6-लेन सर्विस रोड भी तैयार की गयी है. अक्षरधाम से खेकड़ा तक के हिस्से एलिवेटेड है.

homebusiness

पूर्वी दिल्‍ली और गाजियाबाद के लोगों को मिलने जा रहा है नया रास्‍ता, जानें

[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *