Facebook Twitter Instagram youtube youtube

आलू-टमाटर स्किन के ज़िद्दी टैनिंग की कर देंगे छुट्टी, जानें ये सब्जियां कैसे करती हैं डी टैन पैक का काम?

 आलू-टमाटर स्किन के ज़िद्दी टैनिंग की कर देंगे छुट्टी, जानें ये सब्जियां कैसे करती हैं डी टैन पैक का काम?
Spread the love

[ad_1]

आलू-टमाटर स्किन के ज़िद्दी टैनिंग की कर देंगे छुट्टी

Image Source : SOCIAL
आलू-टमाटर स्किन के ज़िद्दी टैनिंग की कर देंगे छुट्टी

टैनिंग की वजह से स्किन डल हो जाती हैऔर चेहरे पर दाग नजर आते हैं। ऐसे में स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए आलू-टमाटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। आलू और टमाटर में एंजाइम और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होते हैं जो टैन को हल्का कर सकता है और त्वचा की रंगत को एक समान करता है। साथ ही ये चेहरे में हाइड्रेशन को लॉक करते हैं. चलिए जानते हैं इनका इस्तेमाल कैसे करें? 

 

टैनिंग को दूर करने में आलू टमाटर है फायदेमंद: 

  • टमाटर: टमाटर में विटामिन सी होता है जो पिगमेंटेशन को कम करने और त्वचा की रंगत को एक समान करने के साथ टैनिंग कम करने के लिए भी जाना जाता है। टमाटर काट लें और फिर इस पर कॉफी पाउडर छिड़ककर अपनी स्किन की सफाई करें। इससे आप अपनी स्किन को स्क्रब कर सकते हैं और स्किन पोर्स को साफ कर सकते हैं। ये स्किन में पिग्मेंटेशन को कम करता है और टैनिंग को कम करने में मददगार है। टमाटर और खीरे से मास्क बनाने से आंखों के आस-पास की सूजन से निपटने के साथ-साथ हाइपरपिग्मेंटेशन को भी ठीक करने का एक ताज़ा तरीका मिलता है। साथ ही ये कोलेजन बूस्ट करता है और एजिंग के लक्षणों को कम करने में मददगार है।

  • आलू: टैन्ड स्किन के लिए सबसे अच्छे घरेलू उपायों में से एक आलू है। इसमें कैटेकोलेज़ नामक एक एंजाइम होता है जो त्वचा की रंगत को हल्का करने में मदद करता है। आलू से आप अपनी स्किन टैनिंग को कम कर सकते हैं। आलू स्किन पोर्स को साफ करता है और इसका ऑलिक एसिड टैनिंग को कम करने में मददगार है। ये पिग्मेंटेशन को कम करता है और त्वचा को साफ करता है। आप टैन्ड एरिया पर कच्चे आलू के स्लाइस या आलू का रस 10-15 मिनट तक लगा सकते हैं। इसके अलावा आप आलू को काट लें और इसपर हल्की सी हल्दी और शहद डाल लें। फिर इससे स्किन को स्क्रब करें। 5 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। इन दोनों को लगाने के बाद अपनी स्किन पर मॉइस्चराइजर लगा लें।

Latest Lifestyle News



[ad_2]

Source link

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *